अकोला, 10 दिसंबर महाराष्ट्र के अकोला जिले में बृहस्पतिवार को सुबह की सैर पर निकले तीन लोगों की मौत एक मिनी ट्रक की चपेट में आने से हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
अकोट ग्रामीण पुलिस थाने के निरीक्षक डन्यानोबा फाड़ ने कहा कि यह दुर्घटना अकोट-अंजनगांव राज्य राजमार्ग पर सुबह छह बजे के करीब हुई। चारों पीड़ित घटना के समय सड़क के किनारे चल रहे थे तभी मिनी ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी।
अधिकारी ने बताया कि उनमें से तीन की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। अकोला के एक अस्पताल में शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। एक व्यक्ति अस्पताल में भर्ती है। ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।