जम्मू कश्मीर में अलग-अलग सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत
By भाषा | Updated: March 28, 2021 20:26 IST2021-03-28T20:26:07+5:302021-03-28T20:26:07+5:30

जम्मू कश्मीर में अलग-अलग सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत
कठुआ/डोडा (जम्मू कश्मीर), 28 मार्च जम्मू कश्मीर के कठुआ और डोडा जिले में रविवार को अलग-अलग सड़क हादसों में एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य लापता हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि कठुआ में एक ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गई।
अधिकारियों ने बताया कि कठुआ के मुठी मोड़ में हुए हादसे में मारे गए व्यक्तियों की पहचान पांचू दीन (23) और लियाकत अली (19) के रूप में की गई है।
उन्होंने बताया कि डोडा में एक वाहन पहाड़ी से चेनाब नदी में गिर गया, जिससे उसमें सवार एक महिला की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति लापता हो गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।