उत्तरप्रदेश के फिरोजाबाद में जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत

By भाषा | Updated: November 17, 2020 19:58 IST2020-11-17T19:58:34+5:302020-11-17T19:58:34+5:30

Three people killed by drinking poisonous liquor in Firozabad, Uttar Pradesh | उत्तरप्रदेश के फिरोजाबाद में जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत

उत्तरप्रदेश के फिरोजाबाद में जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत

फिरोजाबाद (उत्तरप्रदेश)17 नवंबर उत्तरप्रदेश के फिरोजाबाद जिले में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने के कारण मंगलवार को तीन लोगों की मौत हो गयी।

पुलिस ने बताया कि शेखपुरा निवासी नवी चंद (30) और संजय यादव (32) की सुबह में इलाज के दौरान मौत हो गयी जबकि अवधेश (34) ने शाम में दम तोड़ दिया। नवी चंद और संजय यादव दोनों रिश्तेदार थे।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राजेश कुमार ने बताया कि तीनों ने सोमवार की शाम शराब का सेवन किया था और उसके बाद से उनकी स्थिति बिगड़ने लगी।

कुमार के मुताबिक नवी और संजय के परिजनों ने कहा है कि दिल का दौरा पड़ने से दोनों की मौत हुई ।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और मामले की जांच की जा रही है ।

जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने बताया कि मामले की एसडीएम से जांच कराई जा रही है और इसमें आबकारी विभाग को भी शामिल किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three people killed by drinking poisonous liquor in Firozabad, Uttar Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे