पश्चिम बंगाल में ट्रैक्टर-ट्रक की टक्कर में मां-बेटे समेत तीन लोगों की मौत

By भाषा | Updated: July 8, 2021 12:32 IST2021-07-08T12:32:21+5:302021-07-08T12:32:21+5:30

Three people including mother and son killed in tractor-truck collision in West Bengal | पश्चिम बंगाल में ट्रैक्टर-ट्रक की टक्कर में मां-बेटे समेत तीन लोगों की मौत

पश्चिम बंगाल में ट्रैक्टर-ट्रक की टक्कर में मां-बेटे समेत तीन लोगों की मौत

बर्द्धमान (पश्चिम बंगाल), आठ जुलाई पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्द्धमान जिले में बृहस्पतिवार को ट्रैक्टर और ट्रक की टक्कर में मां-बेटे समेत तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं इस दुर्घटना में 13 अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

प्रभारी अधिकारी देबाशीष नाग ने बताया कि यह दुर्घटना मेमारी थाना क्षेत्र में उस समय हुई जब 15-20 लोग एक शादी समारोह से लौट रहे थे।

उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रेलर की टक्कर ट्रक से हो गई, जिसमें 42 वर्षीय रूपाली बास्के की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी जबकि उसके सात साल के बेटे राजदीप बास्के और एक अन्य 15 वर्षीय किशोरी लक्ष्मी मांडे की मौत मेमारी अस्पताल में हुई। घायलों की हालत स्थिर बताई गई है। ट्रक के चालक को गिरफ्तार कर वाहन जब्त कर लिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three people including mother and son killed in tractor-truck collision in West Bengal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे