मानसिक तनाव के चलते तीन लोगों ने की आत्महत्या, दो महिलाओं समेत तीन की संदिग्ध अवस्था में मौत
By भाषा | Updated: April 5, 2021 19:24 IST2021-04-05T19:24:33+5:302021-04-05T19:24:33+5:30

मानसिक तनाव के चलते तीन लोगों ने की आत्महत्या, दो महिलाओं समेत तीन की संदिग्ध अवस्था में मौत
नोएडा, पांच अप्रैल नोएडा में अलग अलग स्थानों पर रहने वाले तीन लोगों ने मानसिक तनाव के कारण आत्महत्या कर ली, वहीं तीन लोगों की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
पुलिस ने बताया कि बिसरख थाना क्षेत्र के ट्राइडेंट एंबेसी नामक सोसायटी में रहने वाले वरुण गौतम (32 वर्ष) ने बीती रात पत्नी के साथ हुए विवाद के बाद खुद को चाकू मार ली, गंभीर हालत में घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि एशियन पेंट के पास रहने वाली रेखा आर्य ने मानसिक तनाव के चलते कथित रूप से पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली । उन्होंने बताया कि खोड़ा कॉलोनी में रहने वाले रिंकू शुक्ला (32 वर्ष) ने भी मानसिक तनाव के चलते कथित रूप से तीसरी मंजिल से छलांग लगा दिया, जिसके बाद अस्पताला में उपचार के दौरान शुक्ला की मौत हो गयी ।
पुलिस ने बताया कि गाजियाबाद के बिहारीपुरा में रहने वाली कृष्णा देवी (60) को संदिग्ध अवस्था में अपने घर पर झुलसने के बाद नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने बताया कि थाना दनकौर क्षेत्र के धनौरी कलां गांव में रहने वाली पायल की कल संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस ने बताया कि थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के सेक्टर 78 स्थित एक सोसायटी में रहने वाले आशीष चौहान की बीती रात को संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
उन्होंने बताया कि थाना एक्सप्रेसवे क्षेत्र के सेक्टर 128 के पास सोमवार की शाम को एक अज्ञात महिला का शव पुलिस को मिला है।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।