तीन लोगों ने ATM तोड़ा लेकिन रुपया नहीं चुरा पाए, पुलिसकर्मियों को देखकर बदमाश भागे

By भाषा | Updated: October 10, 2019 14:16 IST2019-10-10T14:16:05+5:302019-10-10T14:16:05+5:30

निजी बैंक की सुरक्षा एजेंसी द्वारा पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार, बुधवार को देर रात तीन व्यक्तियों ने वर्तक नगर क्षेत्र में एक एटीएम को, तोड़ने के प्रयास में क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस निरीक्षक आर एल जाधव ने बताया कि समीप ही गश्त लगा रहे पुलिसकर्मियों को देखकर बदमाश बिना नगदी चुराए भाग खड़े हुए।

Three people broke the ATM but could not steal the money, the crooks ran away after seeing the policemen | तीन लोगों ने ATM तोड़ा लेकिन रुपया नहीं चुरा पाए, पुलिसकर्मियों को देखकर बदमाश भागे

उन्होंने बताया कि अपराध से जुड़ी भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

Highlightsयह घटना एटीएम में लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी और फुटेज के आधार पर पुलिस दोषियों की खोजबीन कर रही है।पुलिस निरीक्षक जाधव के अनुसार, घटना के दौरान एटीएम में कोई गार्ड मौजूद नहीं था।

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में तीन अज्ञात व्यक्तियों ने एक एटीएम मशीन को तोड़ने का प्रयास किया लेकिन नगदी चुराने में असफल रहे, पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

निजी बैंक की सुरक्षा एजेंसी द्वारा पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार, बुधवार को देर रात तीन व्यक्तियों ने वर्तक नगर क्षेत्र में एक एटीएम को, तोड़ने के प्रयास में क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस निरीक्षक आर एल जाधव ने बताया कि समीप ही गश्त लगा रहे पुलिसकर्मियों को देखकर बदमाश बिना नगदी चुराए भाग खड़े हुए।

यह घटना एटीएम में लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी और फुटेज के आधार पर पुलिस दोषियों की खोजबीन कर रही है। पुलिस निरीक्षक जाधव के अनुसार, घटना के दौरान एटीएम में कोई गार्ड मौजूद नहीं था। उन्होंने बताया कि अपराध से जुड़ी भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

Web Title: Three people broke the ATM but could not steal the money, the crooks ran away after seeing the policemen

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे