दो महिलाओं की तस्करी करने के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार, राजस्थान के दो आरोपियों की तलाश

By भाषा | Updated: March 12, 2021 22:26 IST2021-03-12T22:26:08+5:302021-03-12T22:26:08+5:30

Three people arrested for smuggling two women, searching for two Rajasthan accused | दो महिलाओं की तस्करी करने के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार, राजस्थान के दो आरोपियों की तलाश

दो महिलाओं की तस्करी करने के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार, राजस्थान के दो आरोपियों की तलाश

जबलपुर, 12 मार्च मध्यप्रदेश के जबलपुर में पुलिस ने राजस्थान में अच्छी नौकरी दिलाने का लालच देकर दो महिलाओं की तस्करी करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस राजस्थान के दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके उनकी तलाश कर रही है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) गोपाल खांडेल ने शुक्रवार को बताया कि शहर के मदन महल तथा ग्वारीघाट पुलिस थाने में दो अलग-अलग मामलों में राजस्थान में काम दिलाने के बहाने दो महिलाओं की मानव तस्करी करने के आरोप में पन्ना जिले के रहने वाले अनिल बर्मन (28), उसकी पत्नी ज्योति बर्मन (20) तथा बालाघाट की रहने वाली संतोषी बैरागी (28) को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि वहीं राजस्थान के बूंदी जिले के रहने वाले सुरेश सिंह ठाकुर और जमना शंकर के खिलाफ मामला दर्ज करके उनकी तलाश की जा रही है।

खांडेल ने बताया कि आरोपी महिलाओं को अपने जाल में फंसा कर राजस्थान बूंदी के रहने वाले सुरेश सिंह को बेच देते थे तथा वह आगे महिलाओं को किसी ग्राहक को बेच देता था।

उन्होंने बताया कि 31 वर्षीय पीड़ित महिला ने आरोपियों के खिलाफ बृहस्पतिवार को मदन महल पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई कि आरोपियों ने उसे राजस्थान के बालशाखा में जमना शंकर को 2.80 लाख रुपये में बेच दिया।

एएसपी ने पीड़ित महिला के हवाले से बताया कि महिला किसी तरह राजस्थान में जमना शंकर के चुंकुल से भाग कर यहां आने में सफल रही और यहां आकर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। पीड़िता ने बताया कि जमना उससे पूरे दिन घरेलू काम करवाता था और एक माह तक उसके साथ बलात्कार भी करता रहा।

उन्होंने बताया कि एक अन्य मामले में शहर के ग्वारीघाट पुलिस थाने में एक महिला द्वारा अपनी 23 वर्षीय विवाहित बेटी के लापता होने की शिकायत 28 जनवरी को दर्ज करवाई गई थी। उन्होंने बताया कि जांच में यह सामने आया कि संतोषी बैरागी काम दिलाने के बहाने इस महिला को राजस्थान के बूंदी ले गयी थी।

उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भादवि की संबद्ध धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जबकि राजस्थान के रहने वाले दो आरोपियों सुरेश सिंह और जमना शंकर की गिरफ्तारी के लिये पुलिस दल भेजा जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three people arrested for smuggling two women, searching for two Rajasthan accused

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे