केजरीवाल की बेटी को ठगने के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार

By भाषा | Updated: February 15, 2021 18:35 IST2021-02-15T18:35:02+5:302021-02-15T18:35:02+5:30

Three people arrested for cheating Kejriwal's daughter | केजरीवाल की बेटी को ठगने के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार

केजरीवाल की बेटी को ठगने के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 15 फरवरी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बेटी को ठगने के आरोप में तीन लेागों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने सोमवार को बताया कि इस मामले में तकनीकी निगरानी के आधार पर भरतपुर-मथुरा सीमा से साजिद (26), कपिल (18) और मनविंदर सिंह (25) को गिरफ्तार किया गया है। साजिद हरियाणा के नूंह का निवासी है जबकि कपिल और सिंह मथुरा के रहने वाले हैं।

पुलिस के अनुसार मुख्य आरोपी वारिस (25) अब भी फरार है।

मुख्यमंत्री की बेटी को इन चारों में से एक ने कथित रूप से 34,000 रुपये ठग लिये थे। आरोपियों ने एक ई-कॉमर्स मंच पर खरीददार के रूप में मुख्यमंत्री की बेटी से संपर्क किया था जिन्होंने एक सोफा बेचने के लिए इस मंच पर पोस्ट डाला था।

अधिकारी ने कहा, ‘‘ तीनों कमीशन के आधार पर वारिस के लिए काम करते थे। मनविंदर ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर कपिल एवं साजिद के लिए बैंक खाते खुलवाये जिसके लिए उसे कमीशन मिला। ठगी गयी राशि वारिस के खाते में अंतरित की गयी।’’

पुलिस के अनुसार एक व्यक्ति ने सोफा खरीदने की बात करते हुए पीड़िता से संपर्क किया था। इस व्यक्ति ने पीड़िता के खाते के विवरण की पुष्टि के लिए प्रारंभ में मामूली राशि उनके खाते में अंतरित की।

अधिकारी के मुताबिक इस व्यक्ति ने विक्रेता (मुख्यमंत्री की बेटी) को क्यूआर कोड भेजा और उनसे उसे स्कैन करने के लिए कहा ताकि निर्धारित मूल्य उनके खाते में भेजा जा सके, लेकिन पैसा आने के बजाय उनके खाते से 20,000 रूपये कट गये।

अधिकारी के अनुसार जब विक्रेता ने यह बात खरीददार को बतायी तो उसने विक्रेता से कहा कि उसने गलती से उन्हें गलत क्यूआर कोड भेज दिया, इसलिए अब वह उन्हें एक अन्य लिंक भेजेगा तथा वह उसी प्रक्रिया को दोहराएं। विक्रेता द्वारा अन्य क्यूआर कोड को स्कैन करने पर फिर 14,000 रूपये कट गये।

इस संबंध में सात फरवरी को भादंसं की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three people arrested for cheating Kejriwal's daughter

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे