कश्मीर के बारामूला में सुरक्षा जवानों के साथ हुई मुठभेड़ में तीन पाकिस्तानी आतंकी हुए ढेर, एक पुलिसकर्मी की गई जान

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: May 25, 2022 19:41 IST2022-05-25T19:37:05+5:302022-05-25T19:41:08+5:30

कश्मीर के बारामूला में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में तीनों आतंकियों को मार गिराया है। पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार व गोलाबारूद भी बरामद किया है लेकिन इस मुठभेड़ का दुखद पहलू यह रहा कि जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक जवान भी आतंकियों की गोली का शिकार हो गया।

Three Pakistani terrorists killed in encounter with security personnel in Kashmir's Baramulla, one policeman killed | कश्मीर के बारामूला में सुरक्षा जवानों के साथ हुई मुठभेड़ में तीन पाकिस्तानी आतंकी हुए ढेर, एक पुलिसकर्मी की गई जान

फाइल फोटो

Highlightsजम्मू-कश्मीर के बारामूला के करेरी इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई मुठभेड़ में तीन पाकिस्तानी आतंकी मारे गये लेकिन साथ में कश्मीर पुलिस का एक जवान भी मारा गयासुरक्षाबलों ने मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार व गोलाबारूद भी बरामद किया है

जम्मू: कश्मीर के बारामूला के करेरी इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन पाकिस्तानी आतंकी मारे गये लेकिन साथ में इस मुठभेड़ में जम्मू कश्मीर पुलिस का एक जवान भी आतंकियों की गोली का शिकार हो गया।

सुरक्षाबलों ने मारे गये तीनों आतंकियों के शवों को अपने कब्जे में ले लिया है। मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार व गोलाबारूद भी बरामद हुआ है।

इस मामले में जानकारी देते हुए कश्मीर के आईजी पुलिस विजय कुमार ने तीन आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि ये तीनों पाकिस्तान के रहने वाले हैं।

आईजीपी विजय कुमार ने तीन पाकिस्तानी आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि ये तीनों आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हुए थे। यही नहीं ये आतंकी पिछले 3-4 महीनों से इस क्षेत्र में सक्रिय थे।

उन्होंने कहा कि पुलिस को इस बात का पता चल गया था और पुलिस उसी समय से उन्हें ट्रैक कर रही थी। आईजीपी ने बताया कि इस साल अब तक हमने 22 पाकिस्तानी आतंकवादियों को मार गिराया गया है। मारे गए आतंकियों की पहचान पाकिस्तान के रहने वाले हनीफ, अली भाई और शाह वली के रूप में हुई है।

मालूम हो कि पाकिस्तान समर्थित आतंकी लगातार कश्मीर में आतंकी मंसूबों को अंजाम देने की फिराक में लगे हुए हैं। लेकिन भारतीय सुरक्षाबलों की लगातार सतर्कता के कारण आतंकियों के नापाक इरादे लगातार नाकाम हो रहे हैं। 

Web Title: Three Pakistani terrorists killed in encounter with security personnel in Kashmir's Baramulla, one policeman killed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे