मिजोरम में कोविड-19 के तीन नए मामले, संक्रमितों की संख्या 4,395 हुई
By भाषा | Updated: February 16, 2021 10:08 IST2021-02-16T10:08:30+5:302021-02-16T10:08:30+5:30

मिजोरम में कोविड-19 के तीन नए मामले, संक्रमितों की संख्या 4,395 हुई
आइजोल, 16 फरवरी मिजोरम में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के तीन नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,395 हो गई। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
ये नए मामले आइजोल, चम्फाई और लॉन्गतलाई जिलों से सामने आए हैं। मिजोरम में वर्तमान में 18 मरीजों का इलाज चल रहा है और अब तक 4,367 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। यहां संक्रमण दर 99.37 फीसदी है।
अधिकारी ने बताया कि सोमवार को 82 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। राज्य में संक्रमण की वजह से अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है।
कोविड-19 के खिलाफ संघर्ष में अहम भूमिका निभा रहे अग्रिम मोर्चे के 1,050 कर्मियों समेत 12,330 लोगों को कोविशील्ड के टीके लगाए गए हैं। राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉक्टर लालजावमी ने बताया कि अब तक 227 लोगों को टीके की दूसरी खुराक दी गई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।