लाइव न्यूज़ :

मुंबई के तीन विद्यार्थियों के हरिद्वार में गंगा नदी में डूबने की आशंका

By भाषा | Updated: August 4, 2021 23:12 IST

Open in App

मुंबई, चार अगस्त उत्तराखंड के हरिद्वार में गंगा नदी में नहाने के दौरान बुधवार को मुंबई के तीन विद्यार्थी संभवत: डूब गए जिनमें से दो एक मेडिकल कॉलेज की छात्राएं थीं।

मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि यहां से पांच विद्यार्थियों का एक समूह उत्तराखंड घूमने गया था। विद्यार्थियों के समूह में शामिल करण मिश्रा ने फोन पर तपोवन से पीटीआई-भाषा को बताया कि वे घूमने के लिए 30 जुलाई को मुंबई से हरिद्वार के लिए रवाना हुए थे।

अधिकारी ने बताया कि मिश्रा ने फोन पर कहा, “बुधवार की दोपहर हम सब स्नान करने के लिए तपोवन में गंगा नदी में उतरे। हम जिस होटल में ठहरे थे, वह जगह उस होटल के करीब स्थित है।” मिश्रा ने कहा कि उन्होंने और एक अन्य लड़की ने नदी में डुबकी लगाई और बाहर आ गए, लेकिन तीन अन्य डुबकी लगाने के लिए गहरे पानी में चले गए।

उन्होंने कहा, “ पानी के तेज बहाव के कारण वे नदी के किनारे नहीं लौट सके और बह गए। उनमें से एक मदद के लिए चिल्लाया, लेकिन हम कुछ नहीं कर सके।”

मिश्रा ने कहा कि उन्होंने और उनके दोस्त ने तुरंत घटना की सूचना होटल के कर्मचारियों को दी जिन्होंने स्थानीय पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद बचाव अभियान शुरू किया गया।

उसने बताया कि तलाशी अभियान शुरू होने के छह घंटे बाद भी तीनों का पता नहीं चल सका। अंधेरे के कारण अभियान को आज के लिए बंद कर दिया गया।

मिश्रा ने कहा, “मुझे पूछताछ के लिए तपोवन थाने ले जाया गया।”

उसने बताया कि पानी में बहीं दो लड़कियां मुंबई में मेडिकल की पढ़ाई कर रही थीं, जबकि उनका पुरुष मित्र इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम के अंतिम वर्ष में था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतGoa Nightclub Fire: आग लगने के कुछ घंटों बाद मालिक इंडिगो फ्लाइट से फुकेट भागा, हादसे में 25 लोगों की हुई मौत

भारतVIDEO: कांग्रेस ने मुस्लिम लीग के आगे घुटने टेक दिए, पीएम मोदी...

भारतVIDEO: कांग्रेस महिला विरोधी है, अपशब्द बोलते रहते हैं, कंगना रनौत...

भारतVIDEO: नेहरू ने इसरो नहीं बनाया होता आपका मंगलयान ना होता, लोकसभा में प्रियंका गांधी

भारतनवजोत कौर सिद्धू को उनके विवादित बयान के कारण कांग्रेस पार्टी से किया गया सस्पेंड

भारत अधिक खबरें

भारतउमर अब्दुल्ला ने बताया कैसे एक ठुकराई हुई लड़की ने पुलिस से अपने एक्स- बॉयफ्रेंड के बारे में शिकायत की और फिर हुआ दिल्ली ब्लास्ट की साज़िश का पर्दाफ़ाश

भारत'आप यहां चुनाव के लिए हैं, हम यहां देश के लिए हैं': प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी, बीजेपी पर हमला किया

भारतटीएमसी सांसद ने PM मोदी द्वारा बंकिम चंद्र को ‘बाबू’ की जगह ‘दा’ कहने पर जताई आपत्ति, प्रधानमंत्री को भाषण के बीच में रोका, VIDEO

भारतपहले LOC पर आग लगाओ, बारूदी सुरंगें नष्ट करो, फिर आतंकियों को धकेलने का रास्ता बनाओ: घुसपैठ के लिए पाक सेना के नए हथकंडे

भारतमुकदमों की अंबार से दबी बिहार की अदालतें, 36 लाख से अधिक लंबित मुकदमों के कारण समय पर नहीं मिल पा रहा है लोगों को न्याय