जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के तीन और रोगियों की मौत
By भाषा | Updated: January 14, 2021 22:46 IST2021-01-14T22:46:37+5:302021-01-14T22:46:37+5:30

जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के तीन और रोगियों की मौत
श्रीनगर, 14 जनवरी जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस संक्रमण के 79 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बृहस्पतिवार को बढ़कर 1,22,964 हो गई है। इसके अलावा तीन और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 1,915 तक पहुंच गई है।
अधिकारियों ने बताया कि नए मामलों में से 30 मामले जम्मू से जबकि 49 कश्मीर से सामने आए हैं।
उन्होंने कहा कि केन्द्र शासित प्रदेश में उपचाराधीन रोगियों की संख्या गिरकर 1,468 रह गई है जबकि अब तक 1,19,581 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।