झारखंड में सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत
By भाषा | Updated: April 14, 2021 15:52 IST2021-04-14T15:52:54+5:302021-04-14T15:52:54+5:30

झारखंड में सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत
मेदिनीनगर, 14 अप्रैल झारखंड में मेदिनीनगर जिला मुख्यालय से बीस किलोमीटर दूर मेदिनीनगर-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग-75 पर कार और ट्रक की आमने-सामने से हुई टक्कर में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की बुधवार को मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि हादसा सतबरवा थानान्तर्गत पोलपोल के पास राजमार्ग पर हुआ।
पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में पुलिसकर्मी अखिलेश यादव की पत्नी एवं पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल यादव ने मेदिनीराय चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
पुलिस ने बताया कि पुलिसकर्मी अपने परिवार के साथ मेदिनीनगर से रांची जा रहा था तभी विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने संतुलन खोकर उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी जिससे यह दुर्घटना हुई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।