सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती करके लूटपाट करने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

By भाषा | Updated: September 10, 2021 14:57 IST2021-09-10T14:57:46+5:302021-09-10T14:57:46+5:30

Three members of gang who robbed by befriending through social media arrested | सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती करके लूटपाट करने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती करके लूटपाट करने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

नोएडा, 10 सितंबर सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से दोस्ती करने और फिर उनकी अश्लील तस्वीर, वीडियो इंटरनेट पर डालने की धमकी देकर रकम ऐंठने वाले एक गिरोह के कथित तीन लोगों को गौतमबुद्ध नगर जिले की पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया। उनके पास से पुलिस ने नगदी व लूटे गए मोबाइल फोन आदि बरामद किए हैं।

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) अंकुर अग्रवाल ने बताया कि नोएडा फेस-3 थाने की पुलिस से एक युवक ने शिकायत की थी कि उसकी सोशल मीडिया पर एक ऐप के जरिए अवनीश नामक व्यक्ति से दोस्ती हुई। वह उसे लेकर एक फ्लैट में गया जहां पीड़ित व अवनीश ने समलैंगिक संबंध बनाए। इसी बीच वहां राहुल और अंकित नाम के दो युवक पहुंचे जिन्होंने उसकी अश्लील तस्वीर खींच ली, उसके साथ मारपीट की और उसका मोबाइल फोन तथा पैसा आदि छीन लिया।

उन्होंने बताया कि आरोप है कि बदमाशों ने पीड़ित के मोबाइल के माध्यम से करीब 80 हजार रुपये अपने विभिन्न खातों में ट्रांसफर करा लिए। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की जांच कर रही पुलिस ने शुक्रवार को अवनीश, राहुल तथा अंकित को गिरफ्तार किया है।

अपर उपायुक्त ने बताया कि अवनीश इससे पूर्व भी लूटपाट के मामलों में छह बार जेल जा चुका है। उसके खिलाफ गैंगस्टर अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई थी।

उन्होंने दावा किया कि आरोपियों ने पूछताछ के दौरान समलैंगिक रूझान वाले दर्जनों लोगों से लूटपाट करने की बात स्वीकार की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three members of gang who robbed by befriending through social media arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे