जम्मू-कश्मीर: नौगाम में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 3 आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: March 16, 2022 09:41 IST2022-03-16T09:39:25+5:302022-03-16T09:41:25+5:30

श्रीनगर ज़िले के नौगाम इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में 3 आतंकवादी मारे जा चुके हैं। हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है। तलाश अभियान जारी है।

three LeT TRF terrorists killed in the Nowgam encounter in Srinagar | जम्मू-कश्मीर: नौगाम में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 3 आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर: नौगाम में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 3 आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

Highlightsजम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि श्रीनगर ज़िले के नौगाम इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में 3 आतंकवादी मारे जा चुके हैं। हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है।पुलिस ने बताया कि तलाश अभियान जारी है।

श्रीनगर: नौगाम श्रीनगर मुठभेड़ में लश्कर के तीन आतंकवादी मारे जाने की खबर सामने आई है। कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि लश्कर के ये तीनों आतंकी हाल ही में सरपंच समीर भट की हत्या में शामिल थे। कश्मीर पुलिस ने बताया कि मध्य कश्मीर के श्रीनगर जिले के नौगाम इलाके में बुधवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा की एक शाखा टीआरएफ से जुड़े तीन आतंकवादी मारे गए।

कश्मीर जोन पुलिस के अनुसार, श्रीनगर में नौगाम मुठभेड़ में कुल तीन आतंकवादी मारे गए और हथियार व गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है। फिलहाल, तलाशी अभियान अभी जारी है। बता दें कि इससे पहले अवंतीपोरा जिले के चारसू इलाके में मंगलवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच में मुठभेड़ हुई थी। जानकारी के अनुसार, इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को मार गिराया था। 

आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलने पर पुलिस और सेना की एक संयुक्त टीम ने चारसू में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था। जैसे ही सुरक्षाबलों की टीम संदिग्ध स्थान की ओर बढ़ी तो वहां पर पहले से छिपे हुए आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी थी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई थी। इससे पहले सोमवार को पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों ने जैश-ए- मोहम्मद के एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया था।

Web Title: three LeT TRF terrorists killed in the Nowgam encounter in Srinagar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे