कर्नाटक में दूषित जल पीने से मरने वाले लोगों के परिजनों को तीन-तीन लाख रुपये मुआवजा

By भाषा | Published: October 5, 2021 05:43 PM2021-10-05T17:43:48+5:302021-10-05T17:43:48+5:30

Three lakh rupees compensation to the families of people who died due to drinking contaminated water in Karnataka | कर्नाटक में दूषित जल पीने से मरने वाले लोगों के परिजनों को तीन-तीन लाख रुपये मुआवजा

कर्नाटक में दूषित जल पीने से मरने वाले लोगों के परिजनों को तीन-तीन लाख रुपये मुआवजा

बेंगलुरु, पांच अक्टूबर कर्नाटक सरकार ने हाल में विजयनगर जिले के एक गांव में दूषित जल पीने से मरने वाले लोगों के परिजनों को तीन-तीन लाख रुपये मुआवजा देने की मंगलवार को घोषणा की। इसके साथ ही इस घटना की जांच के आदेश दिए।

हुविना हडगली तालुका के मकरब्बी गांव में दूषित जल पीने से कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और 150 से अधिक लोगों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। मुख्यमंत्री बोम्मई ने संवाददाताओं से कहा, “दूषित जल पीने से लोगों के बीमार पड़ने के मामले को हमारी सरकार ने गंभीरता से लिया है। मैंने पहले ही कहा है कि भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी मुनीश मुद्गिल के नेतृत्व में इसकी जांच की जाएगी। उन्हें एक सप्ताह के रिपोर्ट सौंपनी होगी।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि नल के पानी में सीवेज का पानी कैसे मिल गया, इसके जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की जाएगी -- चाहे वे स्थानीय अधिकारी हों या इंजीनियर। त्रासदी पर दुख व्यक्त करते हुए बोम्मई ने कहा कि मृतकों के परिजनों को तीन-तीन लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three lakh rupees compensation to the families of people who died due to drinking contaminated water in Karnataka

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे