छत्तीसगढ़ के विद्युत संयंत्र में फ्लाई-ऐश से लदा टैंक मजदूरों पर गिरा, तीन की मौत, दो घायल

By भाषा | Updated: September 12, 2021 16:29 IST2021-09-12T16:29:05+5:302021-09-12T16:29:05+5:30

Three killed, two injured when tank laden with fly-ash fell on workers at power plant in Chhattisgarh | छत्तीसगढ़ के विद्युत संयंत्र में फ्लाई-ऐश से लदा टैंक मजदूरों पर गिरा, तीन की मौत, दो घायल

छत्तीसगढ़ के विद्युत संयंत्र में फ्लाई-ऐश से लदा टैंक मजदूरों पर गिरा, तीन की मौत, दो घायल

रायगढ़ (छत्तीसगढ़), 12 सितंबर जिले के एक निजी विद्युत संयंत्र में रविवार को ‘फ्लाई-ऐश’ से भरा लोहे का टैंक दुर्घटनावश मजदूरों पर गिर गया। दुर्घटना में तीन मजदूरों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए।

खारसिया थाने के प्रभारी एस. आर. साहू ने बताया कि दुर्घटना जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर टेमटेमा इलाके में स्थित स्काई एलॉयज एंड पावर प्राइवेट लिमिटेड के संयंत्र में हुई।

अधिकारी ने बताया, ‘‘दोपहर करीब 12 बजे फ्लाई-ऐश लेकर जा रहा लोहे का टैंक दुर्घटनावश मजदूरों पर गिर पड़ा। मजदूर संयंत्र के भीतर वेल्डिंग और गैस-कटिंग का काम कर रहे थे। तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि घायल हुए दो अन्य मजदूरों को पास के अस्पताल में ले जाया गया।’’

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान बिहार निवासियों मुनीलाल राम (40) और बसंत यादव (30) तथा रायगढ़ जिला निवासी यादराम सारथी (25) के रूप में हुई है।

अधिकारी ने बताया कि घायल हुए दो मजबूरों में से एक बिहार और दूसरा जांजगिर-चाम्पा जिले का निवासी बताया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उसने घटना की जांच शुरू कर दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three killed, two injured when tank laden with fly-ash fell on workers at power plant in Chhattisgarh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे