गिरिडीह में बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत, दो घायल

By भाषा | Updated: May 4, 2021 00:07 IST2021-05-04T00:07:57+5:302021-05-04T00:07:57+5:30

Three killed, two injured due to lightning in Giridih | गिरिडीह में बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत, दो घायल

गिरिडीह में बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत, दो घायल

गिरिडीह (झारखंड), तीन मई जिले के पीरटांड प्रखंड के राजपुरा गांव में सोमवार शाम बिजली गिरने से तीन लोगों की जलकर मौत हो गई जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि सभी लोग एक नए घर की छत ढलाई में काम कर रहे थे और इसी दौरान यह घटना हुई जिसमें सभी पांच लोग हताहत हुए।

स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को पीरटांड सीएचसी भेजा जहां से सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल रेफर किया गया। गिरिडीह पहुँचते ही नीलकंठ राय, उनकी पत्नी संजू देवी और भतीजी खुशी कुमारी की मौत हो गई जबकि लक्ष्मण महतो और कौशल्या देवी का अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

गिरिडीह जिले में बीते पांच दिनों से तेज आंधी तूफान के साथ बारिश हो रही है और इस दौरान प्रति दिन बिजली गिरन की घटनाएं हो रही हैं।

आज भी तेज बारिश के साथ बिजली गिरने की घटना हुई जिसमें पांचों लोग हताहत हुए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three killed, two injured due to lightning in Giridih

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे