दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प में तीन लोगों की मौत

By भाषा | Updated: June 21, 2021 23:14 IST2021-06-21T23:14:40+5:302021-06-21T23:14:40+5:30

Three killed in violent clash between two sides | दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प में तीन लोगों की मौत

दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प में तीन लोगों की मौत

समस्तीपुर, 21 जून बिहार के समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना अंतर्गत आधारपुर पंचायत में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में सोमवार को हुई हिंसक झड़प में तीन लोगों की मौत हो गयी ।

पुलिस अधीक्षक मनजीत सिंह ढिल्लों ने क्षेत्र में स्थिति को सामान्य बताते हुए कहा कि पुलिस महानिरीक्षक अभिताभ कुमार और जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने इलाके का दौरा किया है।

मृतकों की शिनाख्त श्रवण कुमार और आधारपुर पंचायत के उपमुखिया मोहम्मद हसनैन की पत्नी सनोवर खातून एवं उनके भतीजे मोहम्मद तमन्ने के रूप में की गई है।

उन्होंने बताया कि मोहम्मद हसनैन और श्रवण कुमार साथ में कारोबार करते थे और सोमवार को करीब 11 बजे आपसी विवाद में हसनैन ने श्रवण को गोली मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। इस घटना के प्रतिशोध में श्रवण के परिजन और उनके अन्य सहयोगियों ने उपमुखिया के घर पर हमला बोल दिया जिसमें उनकी पत्नी और भतीजे की मौत हो गयी ।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की जांच चल रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three killed in violent clash between two sides

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे