नोएडा में अलग-अलग सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत
By भाषा | Updated: October 16, 2021 15:37 IST2021-10-16T15:37:46+5:302021-10-16T15:37:46+5:30

नोएडा में अलग-अलग सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत
नोएडा, 16 अक्टूबर नोएडा में अलग-अलग सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि शुक्रवार रात अब्दुल फारूक (23) मोटरसाइकिल से नोएडा एक्सप्रेस-वे के रास्ते दिल्ली जा रहे थे। एक ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। अत्यंत गंभीर हालत में फारुक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
प्रवक्ता ने बताया कि थाना कासना क्षेत्र के घंघोला गांव के पास एक मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। घटना में नीतीश कुमार (22) की मौत हो गई। मोटरसाइकिल सवार एक अन्य युवक की हालत अत्यंत नाजुक बनी हुई है।
पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि थाना बीटा-2 क्षेत्र में एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। घटना में डॉक्टर शिखा भटनागर (36) तथा उनके पति सैवाल गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने शिखा भटनागर को मृत घोषित कर दिया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।