राजस्थान में सड़क हादसे में तीन की मौत

By भाषा | Updated: September 24, 2021 19:57 IST2021-09-24T19:57:03+5:302021-09-24T19:57:03+5:30

Three killed in road accident in Rajasthan | राजस्थान में सड़क हादसे में तीन की मौत

राजस्थान में सड़क हादसे में तीन की मौत

जयपुर, 24 सितंबर जयपुर दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोटपूतली थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक सड़क हादसे में मध्यप्रदेश के भिंड निवासी तीन लोगों की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि मरने वाले तीनों लोग आपस में रिश्तेदार थे और दिल्ली से जयपुर की ओर आ रहे थे। पुलिस ने कोटपूतली के कंवरपुरा बस स्टैंड के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर विपरीत दिशा में चली गई और जयपुर से दिल्ली की ओर जा रहे टैंकर से टकरा गई।

उन्होंने बताया कि कार को संभवत: पीछे से किसी तेज गति ट्रक ने टक्कर मारी थी जिसके बाद वह विपरीत दिशा में चली गई।

उन्होंने बताया कि हादसे में कार में सवार दिलीप सिंह (38), राघवेन्द्र सिंह (34), और शुभम (24) की मौत हो गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three killed in road accident in Rajasthan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे