मंदिर जाते समय सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत, 13 घायल
By भाषा | Updated: January 8, 2021 17:00 IST2021-01-08T17:00:30+5:302021-01-08T17:00:30+5:30

मंदिर जाते समय सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत, 13 घायल
इरोड(तमिलनाडु), आठ जनवरी तमिलनाडु-कर्नाटक सीमा पर शुक्रवार तड़के सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई और 13 लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि तिरुपुर जिले के एक परिवार के 16 लोग वैन में बैठकर मैसुरु के चामुंडेश्वरी मंदिर जा रहे थे।
पुलिस ने कहा कि वैन जब सीमा पर मुद्दाली गांव के निकट पहुंची तभी चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और वह 15 फुट गहरे नाले में जा गिरी।
उन्होंने कहा कि प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी, जिसने घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भेजा।
पुलिस ने कहा कि मामले की जांच जारी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।