जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में तीन आईईडी बरामद
By भाषा | Updated: July 25, 2021 16:52 IST2021-07-25T16:52:40+5:302021-07-25T16:52:40+5:30

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में तीन आईईडी बरामद
श्रीगनर, 25 जुलाई जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में रविवार को सुरक्षाबलों ने तीन आईईडी बरामद किए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि उत्तरी कश्मीर जिले में घेराबंदी कर चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान ये आईईडी बरामद किए गए।
अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान जिले के त्रेहगाम क्षेत्र अंतर्गत नादरनाग अवूरा में चलाया गया।
उन्होंने बताया कि विस्फोटक उपकरणों को नष्ट करने के लिए बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच गया है और विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।