बूंदी की नहर में से तीन शव निकाले गए

By भाषा | Updated: August 5, 2021 19:52 IST2021-08-05T19:52:16+5:302021-08-05T19:52:16+5:30

Three dead bodies were removed from Bundi's canal | बूंदी की नहर में से तीन शव निकाले गए

बूंदी की नहर में से तीन शव निकाले गए

कोटा (राजस्थान), पांच अगस्त राजस्थान के बूंदी जिले में एक नहर से बृहस्पतिवार को तीन शव निकाले गए। कुछ दिन पहले मूसलाधार बारिश की वजह से एक कार नहर में बह गई थी।

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान हरिराम गुर्जर (30), उनकी बेटी ईशानी (8) और गुर्जर के दोस्त सुनील मीणा (26) के रूप में हुई है। वे सभी गेण्डोली थाना क्षेत्र के भाटिया की झोपड़ियां गांव के निवासी थे।

उन्होंने बताया कि ईशानी का शव सुबह में झाड़बलापुरा नहर से बरामद किया गया है जबकि गुर्जर और मीणा का शव माटुंडा गांव के पास से दोपहर में नहर से निकाला गया।

बूंदी सदर थाने के प्रभारी (एसएचओ) संदीप शर्मा ने बताया कि मंगलवार को भारी बारिश की वजह से नहर उफान पर थी जिस वजह से उनकी कार इसमें बह गई थी। वह गर्डा गांव से भाटिया की झोपड़ियां की ओर जा रहे थे। पुलिस ने कहा कि अभी कार का पता नहीं चल सका है।

उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिवार के सदस्यों को सौंप दिया गया है। उनके मुताबिक, मामले की जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three dead bodies were removed from Bundi's canal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे