कोलकाता में तीन दिवसीय यात्रा व पर्यटन मेला शुरू, 16 राज्य ले रहे हैं हिस्सा

By भाषा | Updated: September 10, 2021 20:42 IST2021-09-10T20:42:05+5:302021-09-10T20:42:05+5:30

Three-day travel and tourism fair begins in Kolkata, 16 states are participating | कोलकाता में तीन दिवसीय यात्रा व पर्यटन मेला शुरू, 16 राज्य ले रहे हैं हिस्सा

कोलकाता में तीन दिवसीय यात्रा व पर्यटन मेला शुरू, 16 राज्य ले रहे हैं हिस्सा

कोलकाता, 10 सितंबर पश्चिम बंगाल के कोलकाता में तीन दिवसीय यात्रा एवं पर्यटन मेले की शुक्रवार को शुरुआत हुई। इस मेले में 16 राज्य हिस्सा ले रहे हैं और यह बताता है कि कोविड-19 महामारी के कारण डेढ़ साल से भी अधिक समय से प्रभावित पर्यटन क्षेत्र आहिस्ता-आहिस्ता पटरी पर लौट रहा है।

आयोजक ‘फेयरफेस्ट मीडिया’ के अध्यक्ष संजीव अग्रवाल ने उद्घाटन में कहा कि यहां नेताजी इंडोर स्टेडियम में आयोजित तीन दिवसीय यात्रा एवं पर्यटन मेले में 16 राज्यों के 100 से ज्यादा प्रदर्शक और प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू - कश्मीर, केरल, कर्नाटक, मध्य प्रदेश और तमिलनाडु शामिल है।

उन्होंने कहा कि कोविड-19 टीकाकरण करा चुके और प्राकृतिक रोग प्रतिरोधक क्षमता से लैस भारतीय यात्री देश भर में पर्यटन स्थलों में घूमने को बेताब हैं।

अग्रवाल ने कहा कि एयरलाइन बुकिंग कोविड पूर्व के तीन-चौथाई स्तर तक पहुंच चुकी है और 2021-22 की अंतिम तिमाही में इसके 90 प्रतिशत तक पहुंचने की संभावना है।

उन्होंने कहा कि आतिथ्य उद्योग कोविड महामारी के कारण बुरी तरह से प्रभावित हुआ है लेकिन देश के यात्रियों की वजह से पटरी पर लौट रहा है। जम्मू कश्मीर के विशेष सचिव (पर्यटन) वसीम राजा ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय यात्रा पर प्रतिबंध के कारण स्वदेशी पर्यटन में अपार संभावनाएं हैं।

उत्तराखंड में पर्यटन विभाग के अतिरिक्त निदेशक विवेक चौहान ने कहा कि इस महीने के अंत में चार धाम यात्रा को फिर से शुरू करने की संभावना है।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के लोगों के एक बड़े वर्ग की आजीविका पर्यटन उद्योग से जुड़ी है। चौहान ने कहा कि उनके राज्य में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के कारण लगाए गए लॉकडाउन को खत्म करने के बाद साप्ताहंत पर लोगों की आमद काफी अच्छी है।

अग्रवाल ने कहा कि कोलकाता के बाद इस महीने के आखिर में यह मेला अहमदाबाद और मुंबई में भी आयोजित किया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three-day travel and tourism fair begins in Kolkata, 16 states are participating

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे