बच्चे की हत्या में तीन दोषियों को उम्रकैद की सजा

By भाषा | Updated: November 30, 2020 18:46 IST2020-11-30T18:46:38+5:302020-11-30T18:46:38+5:30

Three convicts sentenced to life imprisonment for child murder | बच्चे की हत्या में तीन दोषियों को उम्रकैद की सजा

बच्चे की हत्या में तीन दोषियों को उम्रकैद की सजा

फतेहपुर (उप्र), 30 नवंबर फतेहपुर के जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत ने तीन साल पूर्व एक नौ साल के बच्चे के अपहरण और उसकी हत्या का आरोप सिद्ध होने पर सोमवार को तीन दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है और उन पर जुर्माना लगाया।

जिले के शासकीय अधिवक्ता सहदेव गुप्ता ने बताया, "अभियोजन और बचाव पक्ष के अधिवक्ताओं की दलीलें सुनने के बाद सोमवार को जिला एवं सत्र न्यायालय ने नवाब शेख के नौ वर्षीय बच्चे रेहान की अपहरण के बाद हत्या किये जाने के मामले में जलालपुर गांव के इसरार, सोहनलाल और अंसार को उम्रकैद की सजा सुनाई है और उन पर सामूहिक रूप से 79 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। जुर्माने की पूरी राशि बतौर मुआवजा नवाब शेख को देने का आदेश हुआ है।"

उन्होंने बताया, "घटना 20 दिसंबर 2017 की शाम करीब साढ़े छह बजे बिंदकी कोतवाली के जलालपुर गांव की है। उस समय नवाब शेख का नौ वर्षीय बेटा अकेले अपने दरवाजे पर खेल रहा था, तभी तीनों दोषियों ने उसका अपहरण कर लिया था और गला दबाकर उसकी हत्या कर शव इसरार ने अपने मामा के घर के आंगन में दफना दिया था। बाद में नवाब शेख से फोन पर पांच लाख रुपये की फिरौती मांगी थी।"

गुप्ता ने बताया,"पुलिस ने शक के आधार पर तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की और उनकी निशानदेही पर शव बरामद किया था। सभी दोषी गिरफ्तारी के बाद से ही जेल में हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three convicts sentenced to life imprisonment for child murder

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे