ओडिशा में बिजली गिरने से तीन बच्चों की मौत

By भाषा | Updated: July 13, 2021 20:09 IST2021-07-13T20:09:26+5:302021-07-13T20:09:26+5:30

Three children killed in lightning strike in Odisha | ओडिशा में बिजली गिरने से तीन बच्चों की मौत

ओडिशा में बिजली गिरने से तीन बच्चों की मौत

बारीपदा (ओडिशा), 13 जुलाई ओडिशा के मयूरभंज जिले में मंगलवार को जनजातीय समुदाय के तीन नाबालिग बच्चों पर बिजली गिर गई जिससे उनकी मौत हो गई। मृतकों में दो लड़के और एक लड़की शामिल है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि चंदुआ पुलिस थानांतर्गत बघुआसोल गांव में जब यह घटना हुई, बच्चे बकरियां चरा रहे थे।

पुलिस ने कहा कि बच्चों को जब बारीपदा के एक अस्पताल लाया गया तब डॉक्टरों ने उन्हें मृत अवस्था में लाया गया घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान बबलू नाइक (16), सुजीत नाइक (14) और वर्षा नाइक (12) के रूप में की गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three children killed in lightning strike in Odisha

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे