जिला बदर आरोपी सहित तीन गिरफ्तार
By भाषा | Updated: December 20, 2021 20:11 IST2021-12-20T20:11:41+5:302021-12-20T20:11:41+5:30

जिला बदर आरोपी सहित तीन गिरफ्तार
नोएडा (उप्र), 20 दिसंबर गौतमबुद्ध नगर जिले से पुलिस ने जिला बदर किए गए कथित बदमाश सहित तीन आरोपियों को तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि नोएडा फेस-2 थाना पुलिस ने आज सुबह एक सूचना के आधार पर जिला बदर बदमाश राकेश को गिरफ्तार किया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक देसी तमंचा व कारतूस मिला।
उन्होंने बताया कि जारचा थाना पुलिस ने राजेंद्र व देवी नामक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से देसी तमंचा, चाकू व कारतूस बरामद किया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।