आगरा में पुलिस के साथ मुठभेड़ में तीन गिरफ्तार, एक को लगी गोली

By भाषा | Updated: September 29, 2021 22:40 IST2021-09-29T22:40:59+5:302021-09-29T22:40:59+5:30

Three arrested in encounter with police in Agra, one shot | आगरा में पुलिस के साथ मुठभेड़ में तीन गिरफ्तार, एक को लगी गोली

आगरा में पुलिस के साथ मुठभेड़ में तीन गिरफ्तार, एक को लगी गोली

आगरा (उप्र),29 सितंबर आगरा पुलिस ने कालिंदी विहार में सुशील चौहान हत्या के मामले में वांछित तीन कथित बदमाशों को मंगलवार- बुधवार की दरमियानी रात मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगी है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गौरतलब है कि 17 सितंबर को कालिंदी विहार स्थित राधिका प्लाईवुड और ग्लास की दुकान में लूट के इरादे से आए तीन बदमाशों ने कर्मचारी सुशील चौहान की तमंचे से गोली मारकर हत्या कर दी थी।

पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर मंगलवार देर रात 2.45 बजे पुलिस ने तीन बदमाशों को ताजमहल के पीछे महताब बाग के पास घेर लिया। पुलिस को देखते ही बदमाशों ने गोली चला दी। पुलिस ने खुद को संभालते हुए बदमाशों पर जवाबी फायरिंग की। एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है। पुलिस अभिरक्षा में ही उसका इलाज चल रहा है।

इस संबंध में बुधवार को एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि बदमाश दुकान में लूट करने के लिए आये थे। थाना पुलिस के साथ एसओजी ने बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। घायल बदमाश का नाम राजेश बघेल है। वहीं उसके दो अन्य साथी सनी और आकाश हैं। बदमाशों के पास से पुलिस ने तीन तमंचे और कारतूस बरामद किये हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three arrested in encounter with police in Agra, one shot

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे