सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों को ठगने के आरोप में तीन गिरफ्तार
By भाषा | Updated: November 16, 2020 20:45 IST2020-11-16T20:45:47+5:302020-11-16T20:45:47+5:30

सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों को ठगने के आरोप में तीन गिरफ्तार
जम्मू, 16 नवंबर तबादलों और तैनाती के संबंध में फर्जी आदेश जारी करने, सरकारी नौकरी और ड्राइविंग लाइसेंस दिलाने के बहाने लोगों को ठगने के आरोप में सोमवार को दो भाइयों सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया।
जम्मू-कश्मीर की अपराध शाखा के एक प्रवक्ता ने बताया कि जम्मू जिले के खोर निवासी राकेश सिंह, उसका भाई सुदेश सिंह और एक अन्य आरोपी सुरेश सिंह गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपना ठिकाना बदल रह थे लेकिन आखिरकार उन्हें उनके गांव से पकड़ लिया गया।
उन्होंने कहा कि फर्जी तबादले और तैनाती के आदेश जारी करने के अलावा सरकारी नौकरी दिलाने के बहाने कई लोगों को ठगने वाले आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत दो मामले दर्ज हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।