विक्रेता से ऑनलाइन ठगी करने के तीन आरोपियों को जमानत मिली

By भाषा | Updated: December 19, 2021 18:14 IST2021-12-19T18:14:39+5:302021-12-19T18:14:39+5:30

Three accused of cheating seller online got bail | विक्रेता से ऑनलाइन ठगी करने के तीन आरोपियों को जमानत मिली

विक्रेता से ऑनलाइन ठगी करने के तीन आरोपियों को जमानत मिली

नयी दिल्ली, 19 दिसंबर दिल्ली उच्च न्यायालय ने एक विक्रेता से ऑनलाइन ठगी करने के आरोपी तीन व्यक्तियों को जमानत दे दी है। अदालत ने कहा कि ऑनलाइन धोखाधड़ी और ठगी भले ही बड़े पैमाने पर होने लगी है, लेकिन वह स्वतंत्रता को बनाए रखने के अपने कर्तव्य को निभाने में लापरवाही नहीं कर सकती है।

न्यायमूर्ति सुब्रमण्यम प्रसाद ने तीनों आरोपियों को दोबारा यह अपराध न करने की चेतावनी दी और आदेश दिया कि उनकी जमानत 25,000 रुपये के निजी मुचलके और इतनी ही दो जमानत राशियों पर आधारित होगी।

न्यायाधीश ने कहा कि चूंकि जांच पूरी हो चुकी है एवं आरोपपत्र दायर कर दिया गया है, इसलिए याचिकाकर्ताओं को और हिरासत में रखने से कोई उपयोगी उद्देश्य पूरा नहीं होगा।

अदालत ने अपने 13 दिसंबर के आदेश में कहा, “यह अदालत जानती है कि देश के अधिकांश हिस्सों में इस तरह की ऑनलाइन धोखाधड़ी और ठगी बड़े पैमाने पर हो रही है। हालांकि, यह अदालत अपने कर्तव्य का पालन करने में चूक नहीं कर सकती है, जो कि अन्य प्रासंगिक विचारों के अधीन स्वतंत्रता को बनाए रखना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three accused of cheating seller online got bail

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे