शाहजहांपुर में 120 करोड़ रुपये कीमत की चरस के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार
By भाषा | Updated: November 16, 2021 14:18 IST2021-11-16T14:18:57+5:302021-11-16T14:18:57+5:30

शाहजहांपुर में 120 करोड़ रुपये कीमत की चरस के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार
शाहजहांपुर (उप्र), 16 नवंबर शाहजहांपुर जिले में उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) तथा स्थानीय पुलिस ने 120 करोड़ रुपये मूल्य की चरस बरामद करने का दावा करते हुए इस मामले में एक शिक्षामित्र समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
शाहजहांपुर के पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर लखनऊ एसटीएफ की टीम ने यहां की पुलिस के साथ लखनऊ दिल्ली राजमार्ग पर जा रही एक होंडा कार को रोका जिसमें से पुलिस ने तीन आरोपियों के साथ 60 किलोग्राम चरस बरामद की। मादक पदार्थ की इस खेप की कीमत 120 करोड़ रुपये आंकी गई है।
उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपी राम भूलन बहराइच के एक प्राथमिक विद्यालय में शिक्षा मित्र है तथा वह 2009 से कुछ लोगों के संपर्क में आने के बाद से चरस आदि की तस्करी का धंधा करने लगा। उन्होंने कहा कि आरोपी नेपाल से मादक पदार्थ लाकर पंजाब, हरियाणा, दिल्ली तथा उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में आपूर्ति करते रहे हैं।
पुलिस ने उत्तराखंड निवासी आरोपी शेखर थापा तथा बहराइच निवासी राम भूलन एवं सीताराम को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।