किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, उप निरीक्षक निलंबित

By भाषा | Updated: June 26, 2021 22:57 IST2021-06-26T22:57:11+5:302021-06-26T22:57:11+5:30

Three accused arrested in gang rape case of teenager, sub-inspector suspended | किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, उप निरीक्षक निलंबित

किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, उप निरीक्षक निलंबित

फतेहपुर (उप्र), 26 जून फतेहपुर जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र में एक किशोरी के साथ कथित रूप से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने शनिवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। इसी मामले की जांच में लापरवाही बरतने पर पुलिस चौकी के उपनिरीक्षक (एसआई) को निलंबित कर दिया गया है।

फतेहपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सतपाल अंतिल ने बताया कि 10 जून को एक 12 साल की किशोरी लापता हो गयी थी, जिसे 13 जून को पुलिस ने बरामद कर लिया था। उन्होंने बताया कि मामले की विवेचना के दौरान चार युवकों द्वारा किशोरी के साथ दुष्कर्म किये जाने की बात सामने आई। जिस पर प्रथमदृष्टया आरोपी पाए गए राहुल कश्यप, संदीप पटवा व शुभम गुप्ता को आज गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक फरार आरोपी बबलू सिंह तोमर की गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है।

एसपी ने बताया कि राधा नगर पुलिस चौकी के प्रभारी उपनिरीक्षक (एसआई) अमित सिंह को जांच में लापरवाही बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर जांच क्षेत्राधिकारी (सीओ) को सौंप दी गयी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three accused arrested in gang rape case of teenager, sub-inspector suspended

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे