पीएम मोदी पर एक महीने में दूसरी बार मंडराया खतरा, मेल करके जान से मारने की दी गई धमकी

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: October 20, 2018 09:59 AM2018-10-20T09:59:34+5:302018-10-20T10:02:29+5:30

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार फिर से जान से मारने की धमकी मिली है।

Threat to Modi's life again get second email in a month | पीएम मोदी पर एक महीने में दूसरी बार मंडराया खतरा, मेल करके जान से मारने की दी गई धमकी

फाइल फोटो

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार फिर से जान से मारने की धमकी मिली है। महीने भर में दूसरी बार ऐसा हुआ है कि पीएम को इस तरह से  जान से मारने वाला धमकी भरा ईमेल दिल्ली पुलिस कमिश्नर को भेजा गया। 

इससे पहले भी सितंबर महीने में एक मेल भेजकर प्रधानमंत्री को जान से मारने की धमकी दी गई थी। दिल्ली पुलिस समेत कई सुरक्षा एजेंसियां मेल भेजने वाले संदिग्ध की जांच में जुट गई हैं। वहीं, इसी महीने में धमकी वाला ये मेल दूसरा है। इससे पहले करीब 13 अक्टूबर को इस तरह की खबर सामने आई थी। अब टाइम्स की खबर के अनुसार एक बार फिर से पीएम की जान पर खतरा मंडरा रहा है। 

इस मेल के बाद पुलिस उस संदिग्ध शख्स की तलाश में जुट गई है। ऐसा पहली बार नहीं है कि पीएम की जान को खतरा हुआ हो इससे पहले भी पीएम की जान तो खतरा होता रहा है। 

कुछ महीने पहले मीडिया में एक चिट्ठी जारी की गई थी जिसमें नक्सलियों की ओर से पीएम मोदी की हत्या की साजिश रचने का दावा किया गया था। पुलिस के मुताबिक यह चिट्ठी नक्सलियों के संपर्क में रहने वाले रोना जैकब विल्सन के पास से बरामद की गई थी।

पीएम की सुरक्षा की पहली लेयर SPG की होती है। SPG कमांडो देश केपीएम की सुरक्षा नहीं करते बल्कि पीएम के परिवार वालों की भी रक्षा करते हैं। SPG में लगभग 3000 जवान हैं। इसके जवानों को अमेरिका की सिकेट सर्विस की तर्ज पर ट्रेनिंग मिलती है। SPG पर प्रधानमंत्री की चौबीस घंटे की सुरक्षा की जिम्मेदारी होती है।

Web Title: Threat to Modi's life again get second email in a month

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे