उप्र में हजारों करोड़ रुपये घोटालों की भेंट चढ़े, सरकार के पास कोई जवाब नहीं: प्रियंका

By भाषा | Updated: August 26, 2021 15:25 IST2021-08-26T15:25:34+5:302021-08-26T15:25:34+5:30

Thousands crore rupees have been lost in scams in UP, the government has no answer: Priyanka | उप्र में हजारों करोड़ रुपये घोटालों की भेंट चढ़े, सरकार के पास कोई जवाब नहीं: प्रियंका

उप्र में हजारों करोड़ रुपये घोटालों की भेंट चढ़े, सरकार के पास कोई जवाब नहीं: प्रियंका

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक (कैग) की रिपोर्ट से, उत्तर प्रदेश में हजारों करोड़ रुपये घोटालों की भेंट चढ़ जाने का खुलासा हुआ है, लेकिन राज्य की भाजपा सरकार के पास कोई जवाब नहीं है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ कैग रिपोर्ट ने उप्र सरकार के कई विभागों में हजारों करोड़ के घोटाले उजागर किए हैं। आखिर कब तक सरकार अपने भ्रष्टाचार पर पर्दा डालेगी? उप्र की जनता के हजारों करोड़ रुपये घोटालों की भेंट चढ़ गए और सरकार के पास कोई जवाब ही नहीं है।’’ कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी ने बिजली के दाम को लेकर भी उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘‘उप्र में किसानों के लिए बिजली के दाम कई बार बढ़ चुके हैं। डीजल के दाम तो 100 बार से अधिक बढ़ चुके हैं। लेकिन किसान के गन्ने के दाम में 2017 से कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Thousands crore rupees have been lost in scams in UP, the government has no answer: Priyanka

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे