ओडिशा में इस बार सामान्य से 30 प्रतिशत कम हुई बारिश

By भाषा | Updated: August 23, 2021 18:02 IST2021-08-23T18:02:52+5:302021-08-23T18:02:52+5:30

This time 30 percent less rain than normal in Odisha | ओडिशा में इस बार सामान्य से 30 प्रतिशत कम हुई बारिश

ओडिशा में इस बार सामान्य से 30 प्रतिशत कम हुई बारिश

इस मानसून में ओडिशा में कम बारिश होने के मद्देनजर राज्य सरकार ने सोमवार को सभी जिलाधिकारियों से कहा कि वे सूखे की समस्या से निपटने के लिए आवश्यक कार्य योजना तैयार करें। मुख्य सचिव एस सी महापात्र ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विभिन्न जिलाधिकारियों और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की। बैठक में इस बात पर चर्चा की गयी कि इस बार एक जून से 23 अगस्त के बीच सामान्य से कम वर्षा हुई है जिसका राज्य भर में कृषि गतिविधियों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। मुख्य सचिव ने कहा कि 15 जिलों के 30 ब्लॉक सबसे अधिक प्रभावित हैं और संकट से निपटने के लिए एक कार्य योजना की आवश्यकता होगी। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों से इस दिशा में काम करने को कहा। ओडिशा के विशेष राहत आयुक्त कार्यालय के एक सूत्र ने बताया कि तटीय राज्य में जून से अब तक केवल 571 मिमी बारिश हुई है, जबकि आम तौर पर इस मौसम में 820.5 मिमी बारिश होती है। ओडिशा में इस बार सामान्य से करीब 30.3 मिमी कम बारिश हुई है। संबलपुर, झारसुगुड़ा, क्योंझर, अंगुल, बौध, जाजपुर और भद्रक जिले में 39 से 59 प्रतिशत कम बारिश हुई है जबकि 18 अन्य जिलों में बारिश की कमी 39 प्रतिशत से नीचे रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: This time 30 percent less rain than normal in Odisha

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे