SC/ST एक्ट के मुद्दे पर केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री थावरचंद गहलोत ने कही ये बात

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: April 27, 2018 00:16 IST2018-04-27T00:16:59+5:302018-04-27T00:16:59+5:30

डॉक्टर भीम राव आंबेडकर की 127 वीं जयंती मनाने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में गहलोत ने कहा कि इस कानून को लेकर संदेह का माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है। 

This statement by Union Social Justice Minister Thavarchand Gehlot on the issue of SC / ST Act | SC/ST एक्ट के मुद्दे पर केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री थावरचंद गहलोत ने कही ये बात

SC/ST एक्ट के मुद्दे पर केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री थावरचंद गहलोत ने कही ये बात

मुंबई, 26 अप्रैल। केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री थावरचंद गहलोत ने गुरूवार को कहा कि एससी-एसटी (अत्याचार निवारण) कानून पर केंद्र की पुनर्विचार याचिका को लेकर यदि सुप्रीम कोर्ट का फैसला सरकार के रूख के अनुकूल नहीं आता है , तो वह एक अध्यादेश जारी करेंगे।

डॉ भीम राव आंबेडकर की 127 वीं जयंती मनाने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में गहलोत ने कहा कि इस कानून को लेकर संदेह का माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है। 

गहलोत ने कहा कि पुनर्विचार याचिका पर यदि शीर्ष न्यायालय का फैसला सरकार के रूख के अनुकूल नहीं आता है तो ‘ हम एक अध्यादेश जारी करेंगे।’ उन्होंने आरक्षण में बदलाव के लिए सरकार का कोई इरादा नहीं होने का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘हमें स्पष्ट करने दीजिए कि हमारा इरादा न तो अतीत में ऐसा कभी था, ना ही हम अब ऐसा कर रहे हैं, ना ही हम भविष्य में ऐसा करेंगे।’’ 

सरकारी नौकरियों में पदोन्नति में आरक्षण के विषय पर गहलोत ने कहा कि सरकार इस मुद्दे पर विचार कर रही है और वह आश्वस्त करना चाहते हैं कि आखिरी नतीजा आरक्षित श्रेणियों के पक्ष में आएगा। 

Web Title: This statement by Union Social Justice Minister Thavarchand Gehlot on the issue of SC / ST Act

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे