गाजियाबाद में एक मुठभेड़ के बाद पुलिस ने सेंधमारी कर चोरी करनेवाले वाले एक गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार किया। वहीं उसके तीन सहयोगी इस दौरान भागने में सफल रहे। एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। यह गिरोह अलग-अलग स्थानों पर चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए हवाई यात्रा भी करता था। आरोपी इनामुल शेख को गाजियाबाद विकास प्राधिकरण कार्यालय के निकट से शुक्रवार रात गिरफ्तार किया गया। उसकी पहचान झारखंड के पियारपुर के निवासी के रूप में हुई है और लंबे समय से कथित तौर पर उसका वास्ता अपराध की दुनिया से है। अधिकारी ने बताया कि मालीवाड़ा चौराहे पर पुराने बस स्टैंड के समीप स्थित कार्यालय के पास संदिग्ध लोगों के जमा होने की जानकारी मिलने पर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और सेंधमारी की साजिश रच रहे लोगों से पूछताछ शुरू की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) पवन कुमार ने बताया कि पुलिस टीम ने उन सभी को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा लेकिन खुद को पुलिस से घिरा पाकर उन्होंने पुलिसकर्मियों पर गोली चला दी। कुमार ने बताया कि इसके बाद गोलीबारी शुरू हो गई जिसमें शेख (37) को पैर में गोली लगी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया जबकि उसके तीन सहयोगी घटनास्थल से फरार हो गये। पुलिस ने बताया कि यह गिरोह अपराध की घटनाओं को अंजाम देने के लिए हवाई यात्रा भी करता था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।