उत्तर प्रदेश सरकार में समूह ‘ग’ के पदों के लिए होगी द्विस्‍तरीय परीक्षा

By भाषा | Published: November 21, 2020 06:28 PM2020-11-21T18:28:02+5:302020-11-21T18:28:02+5:30

There will be two-level examination for the group 'C' posts in the Government of Uttar Pradesh | उत्तर प्रदेश सरकार में समूह ‘ग’ के पदों के लिए होगी द्विस्‍तरीय परीक्षा

उत्तर प्रदेश सरकार में समूह ‘ग’ के पदों के लिए होगी द्विस्‍तरीय परीक्षा

लखनऊ, 21 नवंबर उत्‍तर प्रदेश सरकार ने समूह 'ग' (गैर राजपत्रित) के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा प्रणाली में बदलाव किया है।

नई व्‍यवस्‍था के मुताबिक अब समूह ‘ग’ के लिए द्विस्‍तरीय परीक्षा होगी। इन पदों पर नियुक्ति के लिए उत्‍तर प्रदेश अधीनस्‍थ सेवा चयन आयोग भर्ती प्रक्रिया संचालित करता है। आयोग ने परीक्षा में बदलाव संबंधी प्रस्‍ताव भेजा था, जिस पर प्रशासन ने मुहर लगा दी ह‍ै।

अपर मुख्‍य सचिव (नियुक्ति) मुकुल सिंहल ने शुक्रवार को इस सिलसिले में उत्‍तर प्रदेश अधीनस्‍थ सेवा चयन आयोग के सचिव को पत्र भेजकर नई नियमावली के अनुसार कार्रवाई सुनिश्चित करने की अपेक्षा की।

सिंहल के भेजे पत्र के मुताबिक, समूह ‘ग’ के पदों पर भर्ती के लिए नई आवेदन प्रक्रिया और द्विस्‍तरीय परीक्षा प्रणाली अपनाई जाएगी। इस भर्ती प्रक्रिया में अब प्रारंभिक योग्‍यता परीक्षा और इसके बाद मुख्‍य परीक्षा कराई जाएगी। पहले प्रारंभिक परीक्षा का प्रचलन नहीं था।

इसके पहले आयोग द्वारा निर्धारित पदों के लिए अभ्‍यर्थी को बार-बार आवेदन करने पड़ते थे लेकिन अब उनका एक बारगी पंजीकरण कराया जाएगा। प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन वार्षिक आधार पर कराया जाएगा और इस परीक्षा में अभ्‍यर्थी को मिले अंक अगले एक वर्ष तक के लिए प्रभावी होंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: There will be two-level examination for the group 'C' posts in the Government of Uttar Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे