साहिबगंज की महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की की संदिग्ध मौत की सीबीआई जांच होगी

By भाषा | Updated: September 1, 2021 21:49 IST2021-09-01T21:49:20+5:302021-09-01T21:49:20+5:30

There will be a CBI inquiry into the suspicious death of Sahibganj's lady station in-charge Roopa Tirkey. | साहिबगंज की महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की की संदिग्ध मौत की सीबीआई जांच होगी

साहिबगंज की महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की की संदिग्ध मौत की सीबीआई जांच होगी

झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति संजय कुमार द्विवेदी की पीठ ने महत्वपूर्ण निर्णय में बुधवार को साहिबगंज की महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की की मौत की जांच सीबीआई को सौंप दी और जांच एजेंसी को मामले की जांच अविलंब प्रारंभ करने का निर्देश दिया । दिवंगत रूपा तिर्की के पिता देवानंद उरांव ने उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल रूपा तिर्की की हत्या की आशंका जताते हुए इसकी सीबीआई से जांच कराने का निर्देश देने का अनुरोध किया था। मंगलवार को न्यायालय ने इस मामले की सुनवाई पूरी करने के बाद फैसला सुरक्षित रखा था। पीठ ने बुधवार को सीबीआई को इस मामले की जांच करने का आदेश देते हुये कहा कि इस मामले में प्रथम दृष्ट्या कई चीजें संदेहास्पद पायी गयी हैं। पीठ ने कहा कि रूपा तिर्की की मौत के बाद उनका बिसरा भी सुरक्षित नहीं रखा गया है। प्रार्थी ने उनके शरीर पर पांच स्थानों पर जख्म होने की बात कही है और इस संबंध में प्रार्थी की ओर से दस्तावेज भी पेश किए गए हैं। अदालत ने कहा कि रूपा के स्वजनों पर राजनीतिक दबाव भी बनाया गया है। इस मामले में सत्ता के कई करीबी लोगों के नाम भी सामने आए हैं। इसके पक्ष में फोन काल के विवरण भी दिए गए हैं। रूपा के परिजनों को प्रलोभन भी दिया गया। न्यायालय ने कहा कि पीठ में इस मामले में पेश किए गए दस्तावेजों को देखने के बाद कई गड़बड़ी सामने आ रही है और ऐसे में यह मामला सीबीआई जांच के लिए पूरी तरह से उचित है । न्यायालय ने कहा, ‘‘सीबीआई को इस मामले की जांच अविलंब शुरू करनी चाहिए।’’ हालांकि अदालत ने यह भी कहा कि मामले में सरकार की ओर से गठित एक सदस्यीय जांच आयोग अपनी सुनवाई करता रहेगा और अदालत ने आयोग को रद्द किये जाने के लिये दाखिल याचिका खारिज कर दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: There will be a CBI inquiry into the suspicious death of Sahibganj's lady station in-charge Roopa Tirkey.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे