"धर्म केवल एक ही होना चाहिए....", सनातन धर्म विवाद पर बोले राजद नेता तेज प्रताप यादव

By रुस्तम राणा | Published: September 7, 2023 06:22 PM2023-09-07T18:22:15+5:302023-09-07T18:25:02+5:30

आरजेडी नेता और बिहार सरकार के मंत्री तेज प्रताप यादव ने इस विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सभी को हर धर्म का सम्मान करना चाहिए। 

"There should be only one religion....", RJD leader Tej Pratap Yadav says on Sanatan Dharma controversy | "धर्म केवल एक ही होना चाहिए....", सनातन धर्म विवाद पर बोले राजद नेता तेज प्रताप यादव

"धर्म केवल एक ही होना चाहिए....", सनातन धर्म विवाद पर बोले राजद नेता तेज प्रताप यादव

Highlightsतेज प्रताप यादव ने कहा कि सभी को हर धर्म का सम्मान करना चाहिएसाथ ही उन्होंने पुरजोर तरीके से मानव धर्म को सर्वोच्च धर्म बतायाउन्होंने कहा, सारे धर्म का आदर कीजिए, सत्कार कीजिए

पटना: 'सनातन धर्म' पर द्रमुक नेता उदयनिधि स्टालिन के बाद ए राजा की ताजा विवादित टिप्पणियों ने इस विवाद की आग में घी डालने का काम किया है। तमाम हिन्दू धर्म गुरु एवं भाजपा दोनों नेताओं के बयान को हिन्दू विरोधी बताकर भरसक आलोचना कर रहे हैं। इस बीच आरजेडी नेता और बिहार सरकार के मंत्री तेज प्रताप यादव ने इस विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सभी को हर धर्म का सम्मान करना चाहिए। 

साथ ही उन्होंने पुरजोर तरीके से मानव धर्म को सर्वोच्च धर्म बताया। तेज प्रताप ने एएनआई से बात करते हुए कहा, "केवल एक ही धर्म होना चाहिए, वह है मानवता। मानवता होनी चाहिए...सभी को हर धर्म का सम्मान करना चाहिए..." उन्होंने कहा, सारे धर्म का आदर कीजिए, सत्कार कीजिए। भगवान ने कोई धर्म नहीं बनाया है। मानव ने यहां धर्म बनाया है। उन सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए। अंत में उन्होंने कहा, हम तो कहेंगे, इंसानियत बहुत बड़ा धर्म है।   

बता दें कि द्रमुक नेता उदयनिधि स्टालिन ने लोगों के बीच विभाजन और भेदभाव को बढ़ावा देने के लिए 'सनातन धर्म' को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि इसे खत्म करने की बात कही। वहीं ताजा बयान में डीएमके नेता ए राजा ने कथित तौर पर कहा कि 'सनातन धर्म' की तुलना एड्स और कुष्ठ रोग जैसी बीमारियों से की जानी चाहिए, जिनके साथ सामाजिक कलंक जुड़ा हुआ है।

Web Title: "There should be only one religion....", RJD leader Tej Pratap Yadav says on Sanatan Dharma controversy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे