"इसकी कोई गारंटी नहीं कि 'इंडिया' गठबंधन कल भी अस्तित्व में रहे", केसीआर की बेटी के कविता ने कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: September 28, 2023 02:30 PM2023-09-28T14:30:21+5:302023-09-28T14:32:48+5:30

तेलंगाना सीएम केसीआर की बेटी के कविता ने विपक्षी दलों के गठबंधन 'इंडिया' पर जबरदस्त हमला करते हुए कहा कि इसकी कोई गारंटी नहीं कि आज का 'इंडिया' गठबंधन कल भी अस्तित्व में रहेगा।

"There is no guarantee that 'India' alliance will exist tomorrow", says KCR's daughter K Kavita | "इसकी कोई गारंटी नहीं कि 'इंडिया' गठबंधन कल भी अस्तित्व में रहे", केसीआर की बेटी के कविता ने कहा

फाइल फोटो

Highlightsतेलंगाना सीएम केसीआर की बेटी के कविता ने विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' पर किया जबरदस्त हमला के कविता ने कहा कि इसकी कोई गारंटी नहीं है कि 'इंडिया' गठबंधन का अस्तित्व कल भी रहेगाके कविता ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि कर्नाटक की तरह तेलंगाना में भी उसे हार मिलेगी

हैदराबाद:तेलंगाना की सत्ताधारी पार्टी भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की वरिष्ठ महिला नेता और मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता ने गुरुवार को विपक्षी दलों के गठबंधन 'इंडिया' पर जबरदस्त हमला करते हुए कहा कि इसकी कोई गारंटी नहीं कि आज का 'इंडिया' गठबंधन कल भी अस्तित्व में रहेगा।

समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए बीआरएस एमएलसी के कविता ने कहा, "इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि 'इंडिया' गठबंधन का अस्तित्व कल भी रहेगा। राज्य चुनावों और संसदीय चुनाव के लिए बनने वाले मुद्दे के बाद स्थिति काफी अलग होगी।" कविता ने आगे कहा कि अगर संसदीय चुनाव के नतीजों तक गठबंधन बना भी रहा तो उसके बाद की स्थिति में बदलाव आ सकता है।

चुनावी गठबंधन की सियासत को घेरते हुए उन्होंने कहा, "ऐतिहासिक रूप से इस देश में चुनाव पूर्व गठबंधन बहुत सफल नहीं रहे हैं। इसलिए हम निश्चित रूप से इंतजार करेंगे लेकिन बीआरएस एक राष्ट्रीय एजेंडा और सार्वभौमिक एजेंडे वाली एक राष्ट्रीय पार्टी है। यह कर्नाटक में एक एजेंडे वाली कांग्रेस पार्टी की तरह नहीं है।"

विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' पर हमले के बाद कविता ने केंद्र की सत्ताधारी भाजपा को भी आरोपों के कटघरे में खड़ा किया और कहा कि भाजपा ने पिछले 10 सालों में तेलंगाना के लिए कुछ नहीं किया है, इसलिए उन्हें कर्नाटक की तरह ही तेलंगाना में भी नकारात्मक परिणाम मिलेंगे।

कविता ने कहा, "दक्षिण भारत में लोग हमेशा यह देखते हैं कि कौन सी पार्टी उनके क्षेत्र के मुद्दों को सबसे अधिक उठा रही है, इसलिए यहां परिणाम अलग होंगे। भाजपा ने पिछले 10 वर्षों में तेलंगाना के लिए कुछ नहीं किया है, इसलिए उसे कर्नाटक की तरह तेलंगाना में भी नकारात्मक परिणाम मिलेंगे।"

मालूम हो कि बीआरएस प्रमुख और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने बीते 2 अगस्त को पार्टी बैठक में स्पष्ट किया था कि उनकी पार्टी न तो विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' के साथ है और न ही सत्ताधारी एनडीए के खेमे में है। केसीआर ने कहा था कि बीआरएस दोनों से अलग होकर तेलंगाना चुनाव लड़ेगी और जनता से पार्टी द्वारा किये गये कार्यों के आधार पर वोट मांगेगी।

Web Title: "There is no guarantee that 'India' alliance will exist tomorrow", says KCR's daughter K Kavita

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे