उत्तर-पूर्वी दिल्ली में पिछले दो दिनों में गोलीबारी की तीन घटनाएं हुईं: पुलिस

By भाषा | Updated: March 14, 2021 19:42 IST2021-03-14T19:42:33+5:302021-03-14T19:42:33+5:30

There have been three incidents of firing in the last two days in North-East Delhi: Police | उत्तर-पूर्वी दिल्ली में पिछले दो दिनों में गोलीबारी की तीन घटनाएं हुईं: पुलिस

उत्तर-पूर्वी दिल्ली में पिछले दो दिनों में गोलीबारी की तीन घटनाएं हुईं: पुलिस

नयी दिल्ली, 14 मार्च उत्तर-पूर्वी दिल्ली में पिछले दो दिनों में गोलीबारी की तीन घटनाएं हुई हैं। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि शुक्रवार को हुई पहली घटना में, सुहैल और गाजी नाम के व्यक्तियों ने जाफराबाद इलाके में एक बाइक मैकेनिक पर चार गोलियां चलाईं। मरम्मत कार्य को लेकर उनके बीच कुछ विवाद हो गया था।

उन्होंने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

पुलिस ने बताया कि सुहैल को उसी दिन गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि गाजी को शनिवार को गिरफ्तार किया गया।

शनिवार को दूसरी घटना हुई, जिसके तहत रुपये के लेन-देन को लेकर जाफराबाद में मनोज नाम के एक व्यक्ति पर गोली चलाई गई, जो उसके गाल में लगी।

उन्होंने बताया कि तीसरी घटना शनिवार को खजूरी खास में हुई। पारिवारिक विवाद को लेकर एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

पुलिस उपायुक्त (उत्तर-पूर्व) संजय कुमार सेन ने कहा, "पुलिस की कई टीमें मामलों की जांच कर रही है। जाफराबाद और खजूरी खास की घटनाओं में आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: There have been three incidents of firing in the last two days in North-East Delhi: Police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे