सिर्फ सरकार बचाना इनका मकसद, सपा नेता राम गोपाल यादव ने कहा, दूसरे राज्यों को किया इग्नोर

By आकाश चौरसिया | Updated: July 24, 2024 11:41 IST2024-07-24T11:30:07+5:302024-07-24T11:41:15+5:30

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट पर सपा नेता और राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव ने कहा कि सिर्फ सरकार बचाना इनका मकसद है।

Their aim only to save the government SP leader Ram Gopal Yadav said ignored other states | सिर्फ सरकार बचाना इनका मकसद, सपा नेता राम गोपाल यादव ने कहा, दूसरे राज्यों को किया इग्नोर

फोटो क्रेडिट- (एएनआई)

नई दिल्ली:बजट 2024 में यूपी को लेकर कुछ भी घोषणा ना किए जाने से रामगोपाल यादव ने संसद सत्र में जाने से पहले कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने उत्तर प्रदेश को कुछ देना तो दूर, नाम तक नहीं लिया गया। इसके साथ उन्होंने कहा कि सिर्फ सरकार बचाना इनका मकसद, फंड भी आंध्र प्रदेश और बिहार को दिया, जबकि दूसरे राज्यों को किया इग्नोर किया जा रहा है। 

हालांकि उनसे पहले बजट पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "समर्थन मूल्य किसान को ना देकर गठबंधन के साथियों को दे रहे हैं। उत्तर प्रदेश को बड़े सपने दिखाए थे, क्या मिला उत्तर प्रदेश को? डबल इंजन की सरकार है तो डबल लाभ मिलना चाहिए था, दिल्ली का लाभ लखनऊ का लाभ लेकिन लगता है कि दिल्ली अब लखनऊ की ओर नहीं देख रही है। विकास बिहार जा रहा है तो उत्तर प्रदेश को क्यों छोड़ रहे हैं? बाढ़ अगर बिहार की रोकनी है तो नेपाल और उत्तर प्रदेश की बाढ़ रोके बिना आप बिहार की बाढ़ कैसे रोकेंगे? आप पहले उत्तर प्रदेश और नेपाल की बाढ़ रोके तो बिहार की बाढ़ अपने आप रुक जाएगी।"

इस क्रम में आज विपक्ष के लगभग सभी दलों ने संसद भवन के गेट पर तखती लिए विरोध प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि कुछ ही राज्यों की बजट में भागीदारी रही, बाकियों को इससे अलग किया गया। इस दौरान यूपीए प्रमुख सोनिया गांधी, राहुल गांधी, अखिलेश यादव समेत अन्य सांसद मौजूद रहे।  

Web Title: Their aim only to save the government SP leader Ram Gopal Yadav said ignored other states

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे