तेलंगाना में 50 फीसदी सीटों के साथ खुलने जा रहे हैं सिनेमाघर

By भाषा | Updated: November 23, 2020 21:11 IST2020-11-23T21:11:44+5:302020-11-23T21:11:44+5:30

Theaters are going to open in Telangana with 50 percent seats | तेलंगाना में 50 फीसदी सीटों के साथ खुलने जा रहे हैं सिनेमाघर

तेलंगाना में 50 फीसदी सीटों के साथ खुलने जा रहे हैं सिनेमाघर

हैदराबाद, 23 नवंबर आठ महीने के अंतराल के बाद, तेलंगाना में सिनेमाघर फिर से खुलने जा रहे हैं क्योंकि राज्य सरकार ने सोमवार को इस संबंध में तत्काल प्रभाव से आदेश जारी किए हैं।

कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लगे देशव्यापी लॉकडाउन के तहत राज्य में सभी सिनेमाघर 22 मार्च से बंद हैं।

सरकारी आदेश के अनुसार, सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्सों को 50 प्रतिशत बैठने की क्षमता के साथ काम शुरू करने की अनुमति दी गई है।

आदेश में कहा गया, ‘‘सभी वातानुकूलन उपकरणों का तापमान 24-30 डिग्री सेल्सियस की सीमा में होना चाहिए। सापेक्ष आर्द्रता 40-70 प्रतिशत की सीमा में होनी चाहिए। हवा के पुनःपरिसंचरण से बचा जाना चाहिए और जितना संभव हो, ताजी हवाएं आने की व्यवस्था की जानी चाहिए।’’

आदेश के अनुसार, सिनेमाघरों/थिएटरों/मल्टीप्लेक्सों का प्रबंधन यह सुनिश्चित करेगा कि सभी व्यक्ति, दर्शक, कर्मचारी और विक्रेता हर समय मास्क का उपयोग करें, प्रवेश और निकास बिंदुओं पर हैंड सैनिटाइजर उपलब्ध होना चाहिए। सार्वजनिक स्थानों पर सामाजिक दूरी के मानदंडों का पालन किया जाना चाहिए और भीड़ प्रबंधन के उपाए किए जाने चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Theaters are going to open in Telangana with 50 percent seats

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे