निर्बाध गति से जारी है अफगानिस्तान से भारतीयों की वापसी का काम : केन्द्रीय मंत्री

By भाषा | Updated: August 22, 2021 18:14 IST2021-08-22T18:14:39+5:302021-08-22T18:14:39+5:30

The work of return of Indians from Afghanistan is going on at an uninterrupted pace: Union Minister | निर्बाध गति से जारी है अफगानिस्तान से भारतीयों की वापसी का काम : केन्द्रीय मंत्री

निर्बाध गति से जारी है अफगानिस्तान से भारतीयों की वापसी का काम : केन्द्रीय मंत्री

केन्द्रीय मंत्री वी. मुरलीधरन ने रविवार को बताया कि अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से भारतीयों की सुरक्षित वापसी का काम निर्बाध गति से जारी है और केन्द्र सरकार स्वदेश वापसी के इच्छुक सभी भारतीय नागरिकों को वापस लाएगी। गौरतलब है कि पिछले रविवार को काबुल पर तालिबान का कब्जा होने के बाद वहां सुरक्षा हालात में लगातार बदलाव हो रहे हैं और इस पृष्ठभूमि में लोग युद्ध से जर्जर अफगानिस्तान से बाहर निकलने के रास्ते तलाश रहे हैं। विदेश राज्यमंत्री ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि शुरूआती आकलन के अनुसार वहां करीब 500 लोग फंसे हुए हैं और सरकार वहां हवाईअड्डे तक उनकी सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करेगी। मुरलीधरन ने कहा, ‘‘लोगों को सुरक्षित निकालने की प्रक्रिया निर्बाध रूप से जारी है। हमारे आकलन के अनुसार, करीब 500 लोग भारत लौटने वाले हैं। केन्द्र सरकार ने लौटने के इच्छुक सभी भारतीयों को वापस लाने का पूरा इंतजाम किया है। वहां हवाईअड्डे तक की यात्रा में कुछ दिक्कत आ रही है। सरकार वहां फंसे लोगों को सुरक्षित हवाईअड्डे तक लाने के लिए आवश्यक कदम उठाएगी।’’ इस बीच, भारत करीब 400 लोगों को अफगानिस्तान से वापस लाया है जिनमें 329 भारतीय नागरिक और दो अफगान सांसद शामिल हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The work of return of Indians from Afghanistan is going on at an uninterrupted pace: Union Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे