"आपके द्वारा दिखाया गया मतदाता पहचान पत्र मौजूद नहीं": तेजस्वी यादव को चुनाव आयोग ने थमाया नोटिस

By रुस्तम राणा | Updated: August 3, 2025 18:13 IST2025-08-03T18:13:05+5:302025-08-03T18:13:05+5:30

चुनाव आयोग ने अब राजद नेता तेजस्वी यादव से कल एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिखाए गए मतदाता पहचान पत्र का विवरण मांगा है।

"The voter ID card shown by you does not exist": Election Commission issues notice to Tejashwi Yadav | "आपके द्वारा दिखाया गया मतदाता पहचान पत्र मौजूद नहीं": तेजस्वी यादव को चुनाव आयोग ने थमाया नोटिस

"आपके द्वारा दिखाया गया मतदाता पहचान पत्र मौजूद नहीं": तेजस्वी यादव को चुनाव आयोग ने थमाया नोटिस

नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने तेजस्वी यादव के उस दावे का खंडन किया है जिसमें उन्होंने कहा था कि उनका नाम तत्कालीन मतदाता सूची में नहीं है। आयोग ने अब उनसे कल एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिखाए गए मतदाता पहचान पत्र का विवरण मांगा है।

राजद नेता को भेजे गए नोटिस में आयोग ने कहा, "जांच के बाद पता चला कि आपका नाम मतदान केंद्र संख्या 204 (बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के पुस्तकालय भवन) के क्रमांक 416 पर अंकित है, जिसका मतदाता पहचान पत्र संख्या RAB0456228 है। आपके प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिए गए बयान के अनुसार, आपका मतदाता पहचान पत्र संख्या RAB2916120 है।"

नोटिस में कहा गया है, "प्रारंभिक जांच के अनुसार, ईपीआईसी नंबर आरएबी2916120 आधिकारिक तौर पर जारी नहीं किया गया प्रतीत होता है। इसलिए, आपसे अनुरोध है कि कृपया 02.08.2025 को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में आपके द्वारा उल्लिखित ईपीआईसी कार्ड (कार्ड की मूल प्रति के साथ) का विवरण नीचे हस्ताक्षरकर्ता को प्रदान करें, ताकि इसकी पूरी जांच की जा सके।"

Web Title: "The voter ID card shown by you does not exist": Election Commission issues notice to Tejashwi Yadav

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे