लाइव न्यूज़ :

बिहार को विकसित राज्य बनाने की परिकल्पना अगले पांच साल में साकार होगी : तारकिशोर

By भाषा | Updated: February 25, 2021 22:18 IST

Open in App

पटना, 25 फरवरी बिहार के उपमुख्यमंत्री सह वित्तमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्रदेश को एक विकसित राज्य बनाने की जो परिकल्पना हमारे नेता नीतीश कुमार ने की है वह आने वाले पांच साल में साकार होने वाली है।

विधानसभा में बृहस्पतिवार को बजट 2021-22 पर चर्चा के बाद सरकार की ओर से जवाब देते हुए तारकिशोर ने उक्त बात कही।

तारकिशोर ने कहा, ‘‘मैंने अपने भाषण में 2005 और 15 साल (राजद शासन काल) बनाम 15 साल (राजग शासनकाल) पर चर्चा नहीं की थी क्योंकि इस बजट में भविष्य के आत्मनिर्भर बिहार की रूप रेखा प्रस्तुत की गयी है पर नेता प्रतिपक्ष ने 15 साल बनाम 15 साल का आईना दिखाकर उसके आंकउ़े पेश करने पर मजबूर किया है।’’

उन्होंने कहा कि जब हम आईने की बात करते हैं, जिसकी चर्चा प्रतिपक्ष के नेता ने की है, तो आपके आईने में जर्जर सड़कें, सदर अस्पताल के बिस्तरों पर सोते जानवर और पुलों की जगह चचरी नजर आते हैं।

तारकिशोर ने कहा कि 2005-06 में राज्य योजना कुल बजट का 19 प्रतिशत एवं योजना आकार कुल बजट का 21 प्रतिशत था। किसी भी राज्य का विकास योजना मद में प्रावधानित राशि से होता है ऐसे में केवल 21 प्रतिशत ही रखा जाए तो राज्य का क्या विकास होगा?

उन्होंने कहा कि 2020-21 में योजना मद कुल बजट का 50 प्रतिशत है। ऐसे में इस सदन को 50 प्रतिशत बनाम 21 प्रतिशत पर चर्चा करनी चाहिए ना कि आंकडों का जंजाल प्रस्तुत कर राज्य के विकास पर संदेह व्यक्त करना चाहिए।

बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव द्वारा वित्तीय वर्ष 2021-22 के बजट पर चर्चा के दौरान इस बजट को लेकर सरकार द्वारा पुस्तिका में वर्णित पिछड़ा, अतिपिछड़ा, अनुसूचित जाति-जनजाति एवं अल्पसंख्यक विभाग से संबंधित आंकड़ों को उद्धरित करते हुए उसपर प्रश्न उठाए जाने की ओर इशारा करते हुए तारकिशोर ने उसे पूरी तरह से भ्रामक और गुमराह करने वाला बताया।

तारकिशोर ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार के विकास को गढने का काम किया है। 15 साल के कुशल नेतृत्व ने बिहार को आज ऐसे मुकाम पर पहुंचाया है कि आज राज्य विकासशील बिहार विकसित की मंजिल के करीब पहुंच गया है।

उन्होंने कहा, ‘‘विकसित राज्य की परिकल्पना जो हमारे नेता नीतीश कुमार ने की थी वह आने वाले पांच साल में साकार होने वाली है। हम जो सपना देखते हैं उसे मूर्त रूप देते हैं। हम बकरी चराने वालों, सुअर चराने वालों बोलकर उन्हें ऐसे सपने दिखाकर उनके विकास को अवरूद्ध नहीं करते। हमारी सरकार ने समाज के सभी तबकों के लिए चाहे वह कमजोर वर्ग, अल्पसंख्यक या महिला वर्ग हो सभों के लिए जो कार्यक्रम तय किया है उसी का परिणाम है कि आज हमारी मुनिया साईकिल की घंटी बजाते हुए स्कूल जाती है। यह एक दिन में नहीं हुआ है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटNew Zealand vs West Indies, 3rd Test: न्यूजीलैंड ने 8 विकेट 575 रन बनाकर पारी घोषित किया, वेस्टइंडीज ने किया पलटवार, 110 पर 0 विकेट, 465 रन पीछे

बॉलीवुड चुस्कीरिव्यू: दिमाग में देर तक गूंजती है ‘रात अकेली है द बंसल मर्डर्स’

भारतVIDEO: डिंपल यादव बोलीं, राम के नाम का राजनीतिक फायदा उठाना चाहती है भाजपा

क्रिकेटAustralia vs England, 3rd Test: ऑस्ट्रेलिया 356 रन आगे, हाथ में 6 विकेट, फिर हारेगा इंग्लैंड, फिर से एशेज पर कब्जा?

पूजा पाठSingh Rashifal 2026: नए साल में सिंह राशिवालों की कटेगी चांदी, पढ़ें अपना विस्तृत राशिफल

भारत अधिक खबरें

भारतसतीश जारकिहोली के रात्रिभोज में पहुंचे मुख्यमंत्री सिद्धरमैया?, शिवकुमार ने कहा, रात्रिभोज पर मिलने में क्या गलत है?, क्या हम कह सकते रात्रिभोज मत करो?

भारतगरीबों को नुकसान पहुंचाने वाला बिल, प्रियंका गांधी का सरकार पर हमला

भारतजनता के असीम प्रेम और समर्थन से बड़ी प्रेरणा, विजय ने कहा-मेरी जिंदगी के हर पड़ाव में तमिलनाडु के लोग मेरे साथ रहे

भारतRK चौधरी जाकर अपना धर्म बदल लें, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

भारतDelhi: वायु प्रदूषण से बच्चों को राहत! स्कूलों में लगाए जाएंगे 10 हजार एयर प्यूरीफायर