130 किमी/घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेन, नागपुर मंडल की डीआरएम बोली- तेजी से चल रहा है काम

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: January 2, 2021 09:38 IST2021-01-02T09:34:45+5:302021-01-02T09:38:03+5:30

डीआरएम ऋचा खरे ने कहा कि वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन प्रोजेक्ट के लिए भी मध्य रेलवे और आईआरएसडीसी से करार की प्रक्रिया जारी है.

The train will run at a speed of 130 km / h, DRM bid of Nagpur division - work is going on fast | 130 किमी/घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेन, नागपुर मंडल की डीआरएम बोली- तेजी से चल रहा है काम

सांकेतिक तस्वीर (फाइल फोटो)

Highlightsडीआरएम नागपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सभागृह में हुई पत्र परिषद में बोल रही थीं.डीआरएम ने कहा कि कोविड संक्रमण के चलते ट्रेनों में चादर की सप्लाई बंद होने से मैकेनाइज्ड लॉन्ड्री में काम नहीं हो पा रहा है.

नागपुर: मध्य रेलवे, नागपुर मंडल की नवनियुक्त मंडल रेल प्रबंधक ऋचा खरे ने कहा कि मध्य रेलवे, नागपुर मंडल में 130 किमी/घंटे की रफ्तार से ट्रेन चलाने का प्रस्ताव है. इसके लिए कुछ काम करने हैं.

इससे संबंधित जरूरतों के बारे में जोन मुख्यालय को सूचित किया गया है. यह काम होने पर आरडीएसओ 130 किमी/घंटे की रफ्तार से ट्रायल लेगा. यह काम पूरा होने के छह महीने में यह ट्रायल होने की उम्मीद है.

वे मध्य रेलवे, नागपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सभागृह में हुई पत्र परिषद में बोल रही थीं. इस दौरान डीआरएम खरे ने कहा कि वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन प्रोजेक्ट के लिए मध्य रेलवे और आईआरएसडीसी से करार की प्रक्रिया जारी है.

टेंडर भी अंडर प्रोसेस है. उन्होंने कहा कि कोविड संक्रमण के चलते ट्रेनों में चादर की सप्लाई बंद होने से अजनी में साकार हुई मैकेनाइज्ड लॉन्ड्री में काम नहीं हो पा रहा है. इस लॉन्ड्री का अन्य तरह से उपयोग करने के बारे में रेलवे बोर्ड से बातचीत जारी है.

बोर्ड ने इस बाबत अब तक कोई निर्णय नहीं लिया है. उन्होंने यह भी कहा कि फंड की कमी के चलते यात्री सुविधाओं से संबंधित विकास कार्य प्रभावित हो रहे हंै. हालांकि, रेल परिचालन की दृष्टि से आवश्यक संरक्षा संबंधित काम रोके नहीं गए हैं.

उन्होंने स्पष्ट किया कि गड्डीगोदाम रेलवे पुल पर जारी सुधार कार्य मार्च मध्य तक चलेगा. वहीं, रेलवे गार्ड सहित अन्य रनिंग स्टाफ को सैनिटाइजर किट दी गई है. 

Web Title: The train will run at a speed of 130 km / h, DRM bid of Nagpur division - work is going on fast

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे