विश्व भारती विश्वविद्यालय के शिक्षक निकाय ने कुलपित के अमर्त्य सेन पर दावे को निराधार बताया

By भाषा | Updated: December 16, 2020 22:27 IST2020-12-16T22:27:41+5:302020-12-16T22:27:41+5:30

The teacher body of Visva-Bharati University called the patriarch's claim on Amartya Sen baseless | विश्व भारती विश्वविद्यालय के शिक्षक निकाय ने कुलपित के अमर्त्य सेन पर दावे को निराधार बताया

विश्व भारती विश्वविद्यालय के शिक्षक निकाय ने कुलपित के अमर्त्य सेन पर दावे को निराधार बताया

कोलकाता, 16 दिसंबर विश्व भारती विश्वविद्यालय के शिक्षकों के एक संगठन ने बुधवार को दावा किया कि कुलपति प्रोफेसर विद्युत चक्रवर्ती ने अर्थशास्त्री अमर्त्यसेन के खिलाफ निराधार टिप्पणी की है।

इससे पहले चक्रवर्ती ने दावा किया था कि नोबेल पुरस्कार से सम्मानित सेन ने उन्हें फोन कर स्वयं को ‘भारत रत्न’ बताया था और शांति निकेतन के नजदीक स्थित उनके आवास के आसपास से रेहड़ीवालों को हटाने के अभियान को रोकने की मांग की थी।

विश्व-भारती फैकल्टी एसोसिएशन के अध्यक्ष सुदीप्त भट्टाचार्य ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में सेन के साथी शिक्षक ची री ने उनकी ओर से ई-मेल भेजा है जिसमें कहा गया है कि हाल में कुलपति से उनकी इस तरह की कोई बात होने का वाकया उन्हें (सेन को) याद नहीं है।

भट्टाचार्य ने कहा कि कुलपति ने शिक्षकों के साथ हुई ऑनलाइन बैठक में दावा किया था कि उन्हें एक व्यक्ति का फोन आया था जिसने अपना परिचय ‘भारत रत्न अमर्त्य सेन के तौर पर दिया था और उनके घर के नजदीक से रेहड़ीवालों को नहीं हटाने का अनुरोध किया था क्योंकि उनकी बेटी इन रेहड़ी वालों से सब्जी खरीदती है।

एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा कि कुलपति की टिप्पणी पर उन्होंने सेन को ई-मेल भेजा जिसका जवाब मंगलवार को री ने दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The teacher body of Visva-Bharati University called the patriarch's claim on Amartya Sen baseless

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे